आसियान शिखर सम्मेलन शुरू - Zee News हिंदी

आसियान शिखर सम्मेलन शुरू


फ्नोम पेन्ह (कंबोडिया) : दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) का 20वां दो दिवसीय शिखर सम्मेलन यहां मंगलवार से शुरू हो गया। इसमें आसियान के सभी 10 सदस्य राज्यों की सरकारों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, सम्मेलन की थीम 'आसियान : वन कम्युनिटी, वन डेस्टिनी' (आसियान : एक समुदाय, एक भाग्य) है, जिसकी अध्यक्षता कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन कर रहे हैं।

 

उम्मीद की जा रही है कि सम्मेलन में आसियान कम्युनिटी बिल्डिंग (2009-15) के लिए तय रूपरेखा को लागू करने तथा आसियान इंटेग्रेशन वर्क प्लान (2009-15) की शुरुआत पर चर्चा के साथ-साथ क्षेत्रीय सम्पर्क एवं सहयोग बढ़ाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। साथ ही आसियान इंस्टीट्यूट फॉर पीस एंड रीकांसिलिएशन की स्थापना, आसियान के देशों में वर्ष 2015 तक नशामुक्ति के लक्ष्य को हासिल करने और समान वीजा पर भी चर्चा होगी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 13:31

comments powered by Disqus