आस्ट्रेलिया की पूर्वोत्तर भारत की यात्रा से बचने की सलाह

आस्ट्रेलिया की पूर्वोत्तर भारत की यात्रा से बचने की सलाह

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को पूर्वोत्तर भारत के असम , मणिपुर , नगार्लैंड और त्रिपुरा राज्यों की यात्रा पर जाने से बचने का परामर्श जारी किया है।

विदेश और कारोबार मामलों के विभाग ने कल एक नया परामर्श जारी कर कहा है कि हम आपको सलाह देते हैं कि आप पूर्वोत्तर राज्यों असम , नगालैंड, त्रिपुरा और मणिपुर की यात्रा पर जाने की जरूरत पर फिर से विचार करें क्योंकि इन राज्यों में सशस्त्र डकैती, अपहरण, फिरौती वसूली तथा आतंकवाद संबंधी घटनाओं का खतरा है। इसमें आगे कहा गया है कि यदि आप इन क्षेत्रों की यात्रा करने का फैसला करते हैं तो बहुत अधिक सतर्कता बरतें। यात्रा परामर्श कहता है कि आतंकवादी समूहों ने नागरिकों और इमारतों पर बमबारी की है। इन राज्यों के ग्रामीण इलाकों में भी आतंकवादी समूहों की ओर से खतरा है।

जुलाई 2012 में असम के कोकराझार, चिरांग तथा धुबरी जिलों में अंतर सांप्रदायिक हिंसा में कई लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं। यहां यातायात सेवाओं के बाधित होने की भी खबर है। कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आगे भी हिंसा हो सकती है। हालांकि बयान में इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि देश के बाकी हिस्सों के संबंध में नागरिकों के लिए परामर्श का सामान्य स्तर यथावत है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 01:25

comments powered by Disqus