Last Updated: Friday, June 22, 2012, 20:55

लंदन : विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने गुरुवार को कहा कि उनके ब्रिटेन से स्वीडन सुनियोजित प्रत्यर्पण में दखल देने से इंकार कर आस्ट्रेलिया ने उन्हें त्यागने की प्रभावी घोषणा कर चुका है। इसलिए उन्होंने इक्वाडोर से राजनीतिक शरण देने की अपील की।
असांज ने हालांकि कहा कि इक्वाडोर उनकी अपील को स्वीकार करेगा अथवा नहीं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। इस बीच, असांज ने लंदन दूतावास में तीसरी रात बिताई है।
एक आस्ट्रेलियाई रेडियो को दिए साक्षात्कार में असांज ने कहा, हमने सुना है कि इक्वाडोर के लोग मेरे संघर्षों एवं अमेरिका के साथ संगठन के संघर्षों के प्रति सहानुभूति रखते हैं।
असांज ने हालांकि, माना कि इस बात का भरोसा नहीं है कि उनकी अपील सफल होगी। असांज ने कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं है कि प्रत्यर्पण मामले में कब फैसला किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 20:55