आस्ट्रेलिया: भारतीय मूल के चार की मौत - Zee News हिंदी

आस्ट्रेलिया: भारतीय मूल के चार की मौत

 

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक मकान से भारतीय मूल परिवार के चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिनमें दो बच्चों के शव भी शामिल हैं। पुलिस इसे हत्या.आत्महत्या का मामला मान रही है। शहर के बाहरी क्षेत्र ग्लेन वेवरले स्थित मकान में 34 वर्षीय नीलेश शर्मा, 32 वर्षीय उसकी पत्नी प्रीतिका और पांच वर्षीय देवेश और तीन वर्षीय दिव्या का शव बरामद किया गया।

 

जांच अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों के एक रिश्तेदार से जानकारी मिलने के बाद मकान से इनके शव बरामद किए गए। पेशे से अकाउंटेंट नीलेश का शव बेडरूम के बाहर जबकि अन्य के बेडरूम में पाए गए।

 

आस्ट्रेलियाई संवाद समिति एएपी की खबर के अनुसार यह फिजी भारतीय परिवार एक दशक पहले आस्ट्रेलिया आया था और पिछले दो साल से ग्लेन वेवरले में रह रहा था। यह दंपति काफी सामान्य, प्रसन्न दिखाई पड़ता था। पुलिस ने कहा कि चारों मौतों को हत्या-आत्महत्या के मामले के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारी इस मामले में किसी संदिग्ध की तलाश करने की पक्ष में नहीं हैं।

 

मारे गये दोनों बच्चों के रिश्तेदार अभय सिंह ने कहा कि सब तबाह हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डेविड स्नेयर ने कहा कि पोस्टमार्टम से पहले कुछ भी कह पाना मुश्किल है। उन्होंने इस मामले से जुड़े किसी भी सुराग के बारे में कुछ कहने से इंकार कर दिया। स्नेयर ने कहा कि हमने अभी किसी आशंका को खारिज नहीं किया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 23:33

comments powered by Disqus