आस्ट्रेलिया में भारतीय टैक्सी चालक पर हमला

आस्ट्रेलिया में भारतीय टैक्सी चालक पर हमला

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के इस शहर में एक भारतीय टैक्सी चालक पर हमला करने का मामला सामने आया है। युवकों के एक समूह ने उसके साथ नस्लीय टिप्पणी की और बेसबाल से उस पर हमला किया। युवकों ने उसकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी।

इन युवकों ने मेलबर्न के उपनगरों में अलग अलग घटनाओं में पांच टैक्सी चालकों पर हमला कर उन्हें लूटा।

चोरी की दो कारों में आए इन युवकों ने बीती रात सनशाइन, ब्रुकलिन और लावेटॅन उपनगरों में चालकों पर हमला किया।

सनशाइन उपनगर में हरप्रीत सिंह की कार को हमलावरों की एक कार ने पीछे से और दूसरी ने आगे से ठोकर मारी।

उसने बताया कि कारों से बेसबाल के बल्ले लिए चार व्यक्ति उतरे और चालक की सीट की ओर खिड़की पर प्रहार करने लगे। सिंह के अनुसार, बहुत भयावह था। उन्होंने कार पर प्रहार किए और मुझे भी मारा।

समाचार पत्र हेराल्ड सन के मुताबिक सिंह ने कहा, मैं बचने के लिए बाईं ओर झुक गया लेकिन एक व्यक्ति ने मेरे चेहरे पर घूंसा मारा। उन्होंने मुझसे धन और मेरा फोन मांगा।

पुलिस अधिकारी रिक नजेन्ट ने कहा, ‘‘यह अति है। यह उन लोगों पर हमला है जो सिर्फ अपनी आजीविका चला रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हमलावरों की उम्र 18 से 20 साल बताई गई है। उनकी तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 17:51

comments powered by Disqus