आस्ट्रेलियाई पीएम केविन रड की लोकप्रियता में गिरावट

आस्ट्रेलियाई पीएम केविन रड की लोकप्रियता में गिरावट

सिडनी : आगामी चुनावों से तीन हफ्ते पहले एक सर्वेक्षण में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है। एक पखवाड़े के प्रचार अभियान के बाद, एक अखबार के सर्वेक्षण में पाया गया कि उनसे मतदाता 35 प्रतिशत संतुष्ट हैं जो पहले से चार अंक कम है।

वहीं, कंजरवेटिव पार्टी के नेता टोनी एबोट की लोकप्रियता तीन अंकों के इजाफे के साथ 41 प्रतिशत तक पहुंच गई है ।

रड से असंतुष्ट लोगों का प्रतिशत छह अंकों की बढ़ोतरी के साथ 54 प्रतिशत पर पहुंचा। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनका सबसे खराब प्रतिशत है। सात सितंबर को होने वाले चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद पर तरजीह के तौर पर रड अब भी एबोट से आगे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 12:21

comments powered by Disqus