इंटरनेट जासूसी ने कई आतंकी साजिशें नाकाम कीं : कीथ

इंटरनेट जासूसी ने कई आतंकी साजिशें नाकाम कीं : कीथ

इंटरनेट जासूसी ने कई आतंकी साजिशें नाकाम कीं : कीथवाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने ओबामा प्रशासन के गोपनीय इंटरनेट जासूसी कार्यक्रम का बचाव करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम की मदद से आतंकवाद की कई साजिशें नाकाम की गई हैं और हजारों लोगों का जीवन बचाया गया है।

नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी (एनएसए) के निदेशक और अमेरिकी साइबर कमान के कमांडर जनरल कीथ एलेक्जेंडर ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सीनेटरों से कहा, ‘मेरे नज़रिए से इस कार्यक्रम ने दर्जनों आतंकवादी घटनाएं रोकी हैं।’ एलेक्जेंडर ने सीनेटर पैट लीही के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एनएसए लाखों रिकार्ड एकत्र करता है और उनमें से दर्जनों महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। इनमें देश और विदेश में आतंकवाद की साजिशें शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं अमेरिका के लोगों को बताना चाहता हूं कि हम पारदर्शी बनने, नागरिकों की स्वतंत्रता और निजता की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन साथ ही हम देश की सुरक्षा भी कर रहे हैं।’ एलेक्जेंडर ने अपनी बात साबित करने के लिए जाजी मामले और मुंबई हमलों के आरोपी डेविड हेडली का जिक्र किया जिन्हें इसी प्रक्रिया के जरिए पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि साइबर स्पेस में वास्तविक और बढते खतरों के मद्देनज़र अमेरिका को इस क्षेत्र में पेंटागन की मज़बूत भूमिका की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 14:37

comments powered by Disqus