Last Updated: Monday, February 20, 2012, 07:20
यरूशलम : इजरायली सेना तेल अवीव क्षेत्र में अपनी ‘आयरन डोम’ प्रणाली से रॉकेट इंटरसेप्टरों की एक बैटरी स्थापित करेगी।
सेना के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘आयरन डोम को सेना में शामिल किया जा रहा है । इस प्रक्रिया के तहत प्रणाली विभिन्न स्थलों पर तैनात की जाती है और यह आने वाले दिनों में गुश डान क्षेत्र, तेल अवीव में तैनात होगी।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि तैनाती आज से शुरू होगी और यह तैनाती ‘इस प्रणाली के लिए वाषिर्क प्रशिक्षण योजना का हिस्सा है।’ तेल अवीव में आयरन डोम बैटरी स्थापित करने का फैसला क्षेत्रीय तनाव के बीच किया गया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल संभवत: ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यकम पर हमला कर सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 12:55