Last Updated: Monday, August 20, 2012, 17:28

न्यूयॉर्क : भारत की स्वतंत्रता की 66वीं वषर्गांठ मनाने के लिए मैनहट्टन के मैडिसन एवेन्यू में इंडिया डे परेड के मौके पर हजारों की तादाद में भारतीय मूल के अमेरिकी एकत्र हुए। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
भारत के स्वतंत्रता दिवस को अमेरिका में मनाने के लिए यह सबसे बड़े समाराहों में शामिल है और कल 32 वां इंडिया डे परेड आयोजित किया गया। खान ने कहा कि परेड में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होने से वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। खान परेड के ‘ग्रांड मार्शल’ थे।
उन्होंने कहा कि यह अमेरिका स्थित उनके प्रशंसकों के प्रति आभार जताने के लिए एक मौका है। इस मौके पर खान के साथ भारतीय महावाणिज्य दूत प्रभु दयाल भी मौजूद थे। सम्मानित अतिथि के तौर पर यहां मौजूद कुंबले ने कहा कि भारत के बाहर मनाये जाने वाले इस तरह के एक बड़े समारोह का हिस्सा बनने से वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
रेड में क्रिकेट वर्ल्ड कप टी-20 ट्रॉफी का प्रदर्शन किया गया। न्यूजर्सी और कनेक्टीकट के अलावा न्यूयार्क में रहने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी भी इस परेड को देखने पहुंचे थे।
लोग तिरंगा झंडा लहरा थे और भारतीय देशभक्ति गीत यहां चारों ओर गुंजयमान था। गौरतलब है कि पिछले साल बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी परेड की ग्रांड मार्शल थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 17:11