Last Updated: Friday, July 13, 2012, 11:11
न्यूयॉर्क : शिकागो में एक भारतीय अमेरिकी डॉक्टर को स्वास्थ्य देखरेख घोटाले में शामिल होने के अपराध में दो साल जेल की सजा सुनाई गई है। मेडिकल क्लीनिक चलाने वाले जसविंदर राय छिब्बर (50) को बीमा प्रदाता कंपनी ब्लूक्रास ब्लूशिल्ड के साथ धोखाधड़ी के मामले में मार्च में हुई सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया था।
छिब्बर ने चिकित्सकीय रूप से गैरजरूरी जांच के लिए फर्जी बीमा दावे दाखिल किये थे। इन जांच का आदेश छिब्बर ने दिया था। उन्हें वर्ष 2007 से जुलाई 2010 के बीच स्वास्थ्य देखरेख धोखाधड़ी में शामिल होने के लिए कल ढाई साल जेल की सजा सुनाई गई। उन्हें 15 हजार डॉलर का जुर्माना भी देना होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 11:11