Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 18:00

वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय राजदूत निरुपमा राव ने कहा है कि दोनों देशों के प्रांतों के बीच संबंधों के विकास से भारत-अमेरिका रिश्ते में नया आयाम जुड़ रहा है। ‘मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स’ को संबोधित करते हुए निरुपमा ने भारत और अमेरिका के विभिन्न प्रातों की ओर से आपस में संबंधों का विकास करने के प्रयासों का हवाला दिया।
बीते साल अमेरिका के कई प्रांतों के गवर्नरों ने भारत का दौरा किया और इस साल भी आठ प्रांतों के गवर्नर भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं। इसी तरह भारत के कई प्रांत भी अपने शीर्ष प्रतिनिधिमंडल को अमेरिका भेज रहे हैं।
निरुपमा ने कहा, ‘आज दोनों देशों के रिश्ते में नया आयाम जुड़ रहा है। हमारे प्रांतों और आपके प्रांतों के बीच का रिश्ता बढ़ रहा है।’ मैरीलैंड प्रांत के गवर्नर मार्टिन ओमैले ने नवंबर, 2011 में छह दिनों का दौरा किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 18:00