‘इंडो-यूएस रिश्तों के लिए फायदे की होंगी रोमनी की नीतियां’

‘इंडो-यूएस रिश्तों के लिए फायदे की होंगी रोमनी की नीतियां’

टेंपा : रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में यहां शामिल हुए तीन भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन प्रतिनिधियों का मानना है कि अगर मिट रोमनी राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाते हैं तो अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते काफी बेहतर हो जाएंगे।

‘रिपब्लिकन प्लेटफार्म’ का संदर्भ बताते हुए जिसने पहली बार भारत को अमेरिका का ‘भू-राजनीतिक सहयोगी’ घोषित किया है, तीन भारतीय-अमेरिकी प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि रोमनी प्रशासन दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच संबंधों को नए स्तर तक पहुंचाएगा।

मिसीसिपी से प्रतिनिधि संपत शिवांगी ने सम्मेलन के बाद कहा, ‘भारत को लेकर रोमनी बहुत सकारात्मक हैं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी मंच पर भारत को भू-राजनीतिक सहयोगी घोषित किया जिसे मंगलवार को कन्वेंशन द्वारा स्वीकार कर लिया गया।’ उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित रूप से भारत-अमेरिका के रिश्तों में नई शुरुआत है।’ लोवा से प्रतिनिधि गोपाल टीके कृष्णा और अनिल मथाई ने भी रोमनी के चुनाव को भारत-अमेरिका के रिश्तों में महत्वपूर्ण बताया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 16:15

comments powered by Disqus