Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 08:58
ज़ी न्यूज ब्यूरोजकार्ता: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसिलो बम्बंग युधोयानो ने बुधवार को देश के पश्चिमी तट पर 8.2 तीव्रता के भूकंप के दूसरे झटके के बाद कहा कि फिलहाल अभी सुनामी का कोई डर नहीं है फिर भी दो घंटे और सुनामी की चेतावनी को बढ़ाया गया।
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र सागर में 10 मील नीचे था। जो प्रांत की राजधानी बंदा एकह से करीब 380 मील (615 किलोमीटर) दूर था।
पहला 8.6 तीव्रता का भूकंप सुमात्रा द्वीप के एकह प्रांत में हुआ, जिससे 30 इंच उंची लहरें उठीं लेकिन कोई भारी नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय अधिकारिय हरजादी ने कहा, नई सुनामी की चेतावनी देश के पश्चिमी तट के पास रहने वाले लोगों के लिए जारी की गई। सुमात्रा द्वीप और मेंटावाई द्वीप के लिए भी चेतावनी जारी की गई।
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 21:13