Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 05:31
जकार्ता: इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र में आज 6.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया । हालांकि, सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है ।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया जो मनोकवारी के 83 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 30 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था ।
अधिकारियों ने मनोकवारी में किसी नुकसान की खबर नहीं दी है, लेकिन कहा कि रानसिकी नगर इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जहां कुछ इमारतों को मामूली नुकसान पहुंचा है । मौसम एवं भूगर्भ विज्ञान एजेंसी बीएमकेजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था ।
बीएमकेजी के अनुसार भूकंप के बाद 10 बजकर 24 मिनट पर पापुआ क्षेत्र में 5.7 की तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 11:01