इंडोनेशिया में 6.6 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में 6.6 तीव्रता का भूकंप

पालू (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के मध्य सुलावेसी प्रांत में आज 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया। इसके कारण डर के मारे लोग अपने-अपने घरों और इमारतों से बाहर भागे।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का झटका पालू शहर से 56 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में शाम पांच बजकर 40 मिनट (जीएमटी समयानुसार 9 बजकर 40 मिनट) पर 20 किलोमीटर की गहराई में आया।

एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने या सपंत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है लेकिन डर के कारण पालू निवासी अपने घरों से बाहर भागे क्योंकि भूकंप के कारण धरती कुछ सेकंड तक हिलती रही।

अमेरिका के मौसम और भूभौतिकी एजेंसी ने इससे पहले भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई थी। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था और इसका केंद्र पर्वतीय पारिगी माउतोंग जिले में था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 18, 2012, 19:40

comments powered by Disqus