Last Updated: Monday, December 5, 2011, 06:37
जकार्ता: इंडोनेशिया ने ज्वालामुखी फटने और 2000 मीटर तक इसकी राख उड़ने के बाद देश के उत्तरी इलाके में स्थित हवाई अड्डे को बंद कर दिया है।
परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी मालुकु प्रांत में स्थित माउंट गामालामा ज्वालामुखी कल फट गया जिसके कारण टरनेट कस्बे में बने हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘यह एक सुरक्षा उपाय है। ज्वालामुखी के कारण निकली राख विमानों के लिए जोखिम पैदा कर सकती थी। अगर ज्वालामुखी से दोबारा राख नहीं निकली तो हवाई अड्डे को कल खोल दिया जाएगा।’
चोटी पर नजर रखने वाले वैज्ञानिक डोरनो लामाने ने कहा, 1715 मीटर उंचे ज्वालामुखी के फटने के कारण लोग आतंकित हो उठे। इसके कारण आसमान में 2000 मीटर की दूरी तक राख फैल गयी। हालांकि इसके कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 12:08