Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 13:12

जकार्ता/श्रीनगर: इंडोनेशिया में शनिवार को भूकम्प का झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 7.2 मापी गई। मीटीरोलॉजी एंड जियोफिजिक्स एजेंसी ने फोन पर सिन्हुआ को बताया कि भूकम्प का झटका सुबह 11.42 बजे महसूस किया गया। इसका केंद्र पापुआ प्रांत के 56 किलोमीटर पूर्वोत्तर में तोलिकारा में 173 किलोमीटर की गहराई पर था। कश्मीर घाटी में भी सुबह भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वत था।
इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में शनिवार को भूकम्प के तगड़े झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 पर मापी गई। यह जानकारी अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई सुनामी की चेतावनी दी गई। स्थानीय भूवैज्ञानिकों ने भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी है।
रूस में भी चीन और उत्तर कोरिया की सीमा के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई। अमरीकी भूसर्वेक्षण विभाग के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार रूस के दक्षिण पश्चिम में प्रशांत महासागर में ब्लादिवोस्तोक बंदरगाह में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 13:12