Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 09:13
लंदन: नाइट्सबर्ग स्थित इक्वाडोर दूतावास में राजनीतिक शरण के लिए नाटकीय अपील करने के बाद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने कहा कि वह अपने आवेदन पर विचार करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी देश की सरकार के आभारी हैं।
असांजे का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इक्वाडोर के दूतावास ने कहा कि कल दोपहर को उन्होंने दूतावास आ कर राजनीतिक शरण मांगी थी और वह ‘इक्वाडोर सरकार के संरक्षण में हैं।’ दूतावास ने कहा कि ‘‘‘यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सल डिक्लेरेशन फॉर ह्यूमन राइट्स’ का हस्ताक्षरकर्ता होने के नाते शरण संबंधी सभी आवेदनों की समीक्षा करना हमारा दायित्व है इसीलिए हमने उनके आवेदन को तत्काल क्विटो स्थित संबंधित विभाग भेज दिया।’’ इक्वाडोर की राजधानी क्विटो की खबरों में कहा गया है कि असांजे ने देश के राष्ट्रपति राफेल कोरिया को लिखे आवेदन में आरोप लगाया है कि उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है।
पिछले सप्ताह असांजे यौन अपराध के आरोप में स्वीडन प्रत्यर्पण रोकने की अपनी अंतिम कोशिश हार गए क्योंकि ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने उनका प्रत्यर्पण मामला फिर से खोलने का आग्रह खारिज कर दिया था। बहरहाल, अदालत ने व्यवस्था दी है कि असांजे को 28 जून तक प्रत्यर्पित नहीं किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 09:13