इजराइल का गाजा पट्टी पर हवाई हमला

इजराइल का गाजा पट्टी पर हवाई हमला

गाजा सिटी : फलस्तीनी क्षेत्र से दक्षिण इजराइल में रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली वायुसेना ने गाजा पट्टी में हमला किया है। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा, इस्राइल में कई रॉकेट दागे गए हैं। इसके जवाब में इजराइली वायुसेना ने आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर हमले किए। फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवाई हमले निर्जन इलाकों में हुए हैं और कोई हतातहत नहीं हुआ। फलस्तीनी सीमा की ओर से कल दागे गए दो रॉकेट दक्षिण इस्राइल में गिरे थे, लेकिन इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

इजराइली सेना का कहना है कि बाद में इजराइल की मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘आयरन डोम’ ने दो और मिसाइलों को रोका है। उसने कहा कि रॉकेट हमले के लिए फलस्तीनी संगठन हमास जिम्मेदार है, हालांकि किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। यह ताजा हमले उस वक्त हुए हैं जब गाजा में हमास और कट्टरपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद मूवमेंट के बीच विवाद चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 16:45

comments powered by Disqus