Last Updated: Monday, March 5, 2012, 17:56
रामल्ला : फलस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को इजराइल की रक्षा करना बंद कर देना चाहिए। एक दिन पहले अमेरिकी नेता के भाषण को उन्होंने निराशाजनक बताया।
फलस्तीन लिबरेशन आर्गेनाइजेशन (पीएलओ) के वरिष्ठ सदस्य हनान अशरावी ने संवाददाताओं से कहा, हम विश्वास नहीं कर सकते कि अमेरिका का एक राष्ट्रपति खुद को इस्राइल के लिए अच्छा साबित कर रहा है।
इजराइल समर्थक शक्तिशाली एआईपीएसी लॉबी के समक्ष दिए भाषण में ओबामा ने यहूदी राज्य को अंतरराष्ट्रीय आलोचना की स्थिति में अमेरिका की ओर से दिए गए कई कूटनीतिक एवं राजनीतिक समर्थन गिनाए खासकर फलस्तीन के साथ संघर्ष के दौरान।
उन्होंने कहा, हमने सुना कि किस तरह वह उत्साहवर्धन कर रहे थे। वह किस तरह इजराइल की खुलेआम रक्षा कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 00:03