Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 12:56
गाजा सिटी : मिस्र की मध्यस्थता से इस्राइल और गाजा में उग्रवादियों के बीच संघषर्विराम हो गया है। पिछले चार दिन से क्षेत्र में जारी हिंसा में 25 व्यक्ति मारे जा चुके हैं।
मिस्र के एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि संघषर्विराम तडके एक बजे (स्थानीय समय) से अस्तित्त में आया। आपसी सहमति से हुई सहमति से इजराइल और इस्लामिक जेहाद के उग्रवादी दोनों हमले बंद करने पर सहमत हो गये हैं। इस्लामिक जेहाद को दक्षिणी इजराइल में राकेट दागने के लिये जिम्मेदार माना जाता है जिसके जवाब में इजराइल ने हवाई हमले किये।
इस्राइली अधिकारियों और इस्लामिक जेहाद दोनों ने इस बात की पुष्टि की है कि संघर्ष विराम लागू हो गया है।
रक्षा मंत्री माटन विलनाई ने इजराइल रेडियो को बताया, एक समझबूझ बनी है और दोनों पक्षों ने व्यवस्थायें की हैं लेकिन कोई लिखित समझौता नहीं है। गाजा में इस्लामिक जेहाद के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर इजराइल लक्षित हमले बंद करता है तो हम समझौते का सम्मान करेंगे। इजराइल ने भी यही संदेश दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 18:26