Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 18:42
रामल्ला : इजराइल ने आज उन 91 फलस्तीनियों के अवशेष सौंप दिए जो विभिन्न हमलों के दौरान मारे गए थे। इनमें से कुछ 40 साल पहले मारे गए थे।
दोनों ओर के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया आज सुबह उस समय शुरू हुई जब इस्राइल ने पश्चिमी तट के जेरिचो शहर के नजदीक एक स्थान पर शव औपचारिक रूप से फलस्तीनियों को सौंपे।
फलस्तीन की नागरिक मामलों की समिति के महासचिव हुसैन अल शेख ने बताया, आज सुबह चार बजे हमें 91 शहीदों के शव मिले जिनमें से 79 पश्चिमी तट से और 12 गाजा से हैं । इन्हें इजराइल ने जॉर्डन घाटी में अमानवीय तरीके से दफनाया था। उन्होंने कहा कि उनके शवों को फलस्तीनी झंडे में लपेट कर सम्मान दिया जाएगा और उनकी पहचान की जाएगी।
इस्राइली रेडियो ने कहा कि इन शवों में उग्रवादियों के शव शामिल थे जो यरूशलम, तेल अवीव और बीरशेवा में आत्मघाती बम हमलों के लिए जिम्मेदार थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 18:42