Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 05:36
यरूशलम : इजराइल और फलस्तीन कल भूंकप के झटके से हिल गये। 5.5 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र भूमध्यसागर में था लेकिन स्थानीय मीडिया ने किसी के भी हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं दी है।
रामल्ला और जेनिन में कार्यरत संवाददाताओं ने बताया कि कल रात भारतीय समयानुसार 11 बजकर 20 मिनट पर इमारतें कई सेकेंड तक हिलती रहीं। स्थानीय मीडिया ने कहा कि भूकंप के झटके तेल अवीव और इस्राइल के दूसरे हिस्सों में भी महसूस किए गए।
संयुक्त राष्ट्र भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र भूमध्यसागर में साइप्रस के तट से दक्षिणपूर्व में 76 किलोमीटर की दूरी पर 19.8 किलोमीटर की गहराई पर था।
साइप्रस के सरकारी रेडियो ने कहा कि भूकंप का झटका द्वीप के पश्चिमी तट पर महसूस किया गया।
इससे पहले इस्राइल और फलस्तीन में आखिरी बार 2011 के अगस्त महीने में 4.2 तीव्रता के भूंकप का झटका आया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 11:06