'इजराइली राजनयिक थे निशाने पर' - Zee News हिंदी

'इजराइली राजनयिक थे निशाने पर'

 

बैंकाक : इस्राइल के दावों का समर्थन करते हुए थाइलैंड पुलिस के प्रमुख ने कहा है कि तीन बम विस्फोटों के बाद गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्ध ईरानी इस्राइली राजनयिकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। थाई पुलिस ने पुष्टि की है कि हमला स्थल से बरामद किया गया चिपकने वाला बम उसी प्रकार का विस्फोटक है जैसा दिल्ली में सोमवार की वारदात में इस्तेमाल किया गया था।

 

पुलिस प्रमुख जनरल प्रियूपान धमापोंग ने बीती रात एक स्थानीय टेलीविजन चैनल को बताया, मैं आपको बता सकता हूं कि एक विशेष लक्ष्य था जिसके निशाने पर इस्राइली दूतावास का स्टाफ था।उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल पर एक चिपकने वाला बम भी पाया गया है । यह उसी प्रकार का विस्फोटक है जैसा सोमवार को भारत और जार्जिया में इस्राइली दूतावास की कारों को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

 

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कल आरोप लगाया था कि ईरान दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक है। उन्होंने साथ ही विश्व समुदाय से आतंकवाद को ईरान के कथित समर्थन के खिलाफ लक्ष्मण रेखा खींचे जाने का भी आह्वान किया।

 

इस बीच, बैंकाक के गवर्नर सुखुमभांद परिबात्रा ने जनता से विस्फोटों के बाद शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने साथ ही कहा कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है।

 

इन विस्फोटों के बाद विदेशी दूतावासों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा चेतावनियां जारी करना शुरू कर दिया है। ब्रिटिश दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर अपने नागरिकों से अपील की है कि वे थाइलैंड के कई प्रांतों में सावधानी बरतें । मंगलवार को मध्य बैंकाक में एक किराये के घर में विस्फोट हुआ था ।

 

इस घटना के बाद तीन ईरानी संदिग्ध हालत में निकल भागे । इनमें से एक संदिग्ध ने एक टैक्सी तथा एक पुलिस गश्ती कार पर दो बम फेंके जिसमें उसकी खुद की टांगें उड़ गयी तथा चार अन्य लोग घायल हो गए थे।
एक अन्य संदिग्ध को मलेशिया से निकल भागने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरे व्यक्ति को ईरान जाने वाले विमान में सवार होते समय मलेशियाई एजेंसियों ने पकड़ लिया। वह पहले ही कुआलालम्पुर छोड़ चुका था।

 

फोरेंसिक जांचकर्ताओं को संदिग्धों के घर से पांच विस्फोटक डिवाइस मिले थे। घर के भीतर हुए पहले विस्फोट को लेकर वे अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।  (एजेंसी)

First Published: Friday, February 17, 2012, 00:41

comments powered by Disqus