इजरायल-अमेरिका का संयुक्त मिसाइल अभ्यास - Zee News हिंदी

इजरायल-अमेरिका का संयुक्त मिसाइल अभ्यास



येरूशलम : इजराइली सेना ने कहा है कि इजरायल और अमेरिका संयुक्त मिसाइल रक्षा अभ्यास करेंगे। हालांकि ‘ऑस्टर चैलेंज 12’ नाम का यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब ईरान के संदिग्ध परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में तनाव है लेकिन सेना का कहना है कि यह पहले से ही निर्धारित था।

 
सेना ने कल एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, ‘अमेरिकी यूरोपीय कमान और इस्राइली रक्षा बल समय-समय पर इस्राइल में नियमित अभ्यास करते हैं। दीर्घकालीन रणनीतिक भागीदारी का हिस्सा पहले से ही निर्धारित हैं और हमारी रक्षा प्रणाली में सुधार पर आधारित नियमित प्रशिक्षण चक्र का भाग हैं।’ इसमें यह नहीं बताया कि अभ्यास कब होगा। स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह बसंत में होगा और दोनों सहयोगियों के बीच अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास होगा।

 

इजरायल और अमेरिका के बीच दीर्घकालीन रणनीतिक गठबंधन है और वे संयुक्त रूप से ‘एरो’ नाम की बैलिस्टिक मिसाइल रोधी प्रणाली विकसित कर रहे हैं। नवम्बर में यहूदी देश ने तेल अवीव क्षेत्र में बड़ा रक्षा अभ्यास किया था जो पारंपरिक और गैर पारंपरिक मिसाइल हमलों का जवाब दिए जाने पर केंद्रित था। ईरान ने हाल में धमकी दी है कि वह रणनीतिक होर्मूज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा जिसके जरिए विश्व के 20 प्रतिशत तेल का परिवहन होता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 15:02

comments powered by Disqus