Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 12:29
वाशिंगटन : अमेरिकी आपत्तियों को लेकर इजरायल ईरान के खिलाफ सैन्य हमला करने की तैयारी कर रहा है जिसके मद्देनजर अमेरिका ने संघर्ष होने की स्थिति में क्षेत्र में स्थित अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए आपात योजना शुरू कर दी है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पेंटागन सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रक्षा मंत्री लियोन पनेटा और अन्य शीर्ष अधिकारी अधिकारियों ने इजरायली नेताओं को कई निजी संदेश भेजे हैं जिसमें हमले के गंभीर परिणाम की चेतावनी दी गई है।
ओबामा ने गत गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से फोन पर बात की थी और अमेरिकी ज्वाइंट ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डिम्प्सी शीर्ष इजरायली सैन्य अधिकारियों से मुलाकात के लिए तेल अवीव जा रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 17:59