Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 12:32

गाजा सिटी: इजरायल ने हवाई हमले में गाजा की हमास सरकार के मंडिमंडल मुख्यालय को निशाना बनाया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भवन को खासा नुकसान पहुंचा है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी गाजा जबालिया शरणार्थी शिविर में हमास के एक अधिकारी के घर को निशाना बनाकर हुए एक अन्य हमले में कम से कम 35 लोग घायल हो गए।
हमास सरकार ने एक बयान में कहा है कि मंत्रिमंडल मुख्यालय को निशाना बनाकर चार बार हमला हुआ। सरकार अपने रूख पर कायम है और लोगों के साथ खड़ी है। इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईडीएफ (सेना) ने गाजा में इस्माइल हानिया (हमास प्रधानमंत्री) के मुख्यालय को निशाना बनाया है।
सैन्य प्रवक्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि पिछले छह घंटों के दौरान आईडीएफ ने 85 और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। प्रत्यक्षदर्शियों और हमास अधिकारियों ने बताया कि गाजा सिटी के बगल में नसीर में मुख्यालय पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 12:13