Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 04:13
वियना: ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इजरायल के अघोषित परमाणु हथियार पश्चिम एशिया की शांति के लिये सबसे बड़ा खतरा हैं। अधिकारी ने अमेरिका तथा अन्य परमाणु शक्ति संपन्न देशों पर निशस्त्रीकरण का पालन न करने का आरोप लगाया।
ईरान के उप विदेश मंत्री मोहम्मद महदी अखोन्दजादेह ने 189 देशों की परमाणु अप्रसार बैठक में अपने इस बयान के जरिये पश्चिम एशियाई देश के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय जगत की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया।
आमतौर पर ईरान के लिये कठोर आलोचना करने वाले पश्चिमी देशों ने अगले महीने होने वाली बैठक को लेकर चुप्पी साध रखी है। मई में ईरान और छह अन्य राष्ट्रों के बीच अंतर्राष्ट्रीय जगत की चिंताओं को लकर वार्ता होनी है।
बहरहाल, ईरानी मंत्री के बयान से नया मोड़ मिला है। अमेरिका का नाम लिये बिना उन्होंने प्रमुख परमाणु ताकतों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस को आड़े हाथों लिया। यह देश भी रूस, चीन और जर्मनी समेत 23 मई को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने इजरायल को पश्चिम एशिया की सुरक्षा और स्थायित्व के लिये खतरा बताया। हालांकि इजरायल ने कभी यह घोषित नहीं किया है पर माना जाता है कि वह अकेला पश्चिम एशिया का देश है जिसके पास परमाणु हथियार है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 09:44