Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 17:02

तेहरान : ईरान ने पहली बार इजरायल के साथ युद्ध की सम्भावना को स्वीकार किया है। ईरान ने दावा किया है कि इजरायल के साथ यदि युद्ध हुआ तो वह यहूदी देश को बर्बाद कर देगा।
ईरान का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
समाचार पत्र ‘टेलीग्राफ’ के मुताबिक ईरान के ‘रिवलूशनरी गार्ड’ के प्रमुख जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने भविष्यवाणी की है कि यहूदी देश के साथ उनके देश की लड़ाई होगी।
तेहरान में एक सैन्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाफरी ने कहा, इजरायल शर्मनाक एवं कैसर है। वह हमारे खिलाफ युद्ध चाहता है लेकिन युद्ध कब होगा इसकी जानकारी नहीं है। इजरायल और उसके साथी सोचते हैं कि हमसे निपटने का युद्ध ही केवल एक तरीका है। लेकिन वे मूर्खता कर रहे हैं, अमेरिका को उन्हें रोकना चाहिए।
उन्होंने कहा, यदि वे लड़ाई शुरू करते हैं, तो वे बर्बादी के रास्ते पर जाएंगे। जलाली ने कहा कि ईरान तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है और इजरायल इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 17:02