'इजरायल को ईरान से खतरा नहीं' - Zee News हिंदी

'इजरायल को ईरान से खतरा नहीं'



यरुशलम : इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख तामिर पारडो ने इस बात से इनकार किया कि परमाणु क्षमता संपन्‍न ईरान से इजरायल के 'अस्तित्व' को किसी तरह का खतरा होगा। पारडो विदेश मंत्रालय में करीब 100 राजदूतों एवं राजनयिकों के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि इजरायल परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की ईरान की इच्छाओं को कामयाब नहीं होने देगा, जिसके बारे में बहुत से पश्चिमी देशों का मानना है कि यह ईरान द्वारा परमाणु हथियार बनाने की गुप्त योजना का हिस्सा हो सकता है।

 

समाचार पत्र 'हैरत्ज' में इसे इजरायल के 'अस्तित्व' के लिए खतरनाक बताए जाने के संबंध में पारडो ने कहा, अस्तित्व के लिए खतरे का क्या अर्थ है? क्या ईरान इजरायल के लिए खतरा है? तो इसका जवाब है बिल्कुल। लेकिन यदि कोई कहता है कि ईरान के हाथों में परमाणु बम आ जाने से इजरायल के अस्तित्व को खतरा होगा तो इसका अर्थ यह होगा कि हम अपनी दुकान बंद कर घर लौट जाएं। ऐसी स्थिति नहीं है।

 

वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उसी सम्मेलन में ईरान को इजरायल के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश ईरान पर प्रतिबंध लगाने के लिए बहुत कुछ नहीं कर रहे, ताकि उसे परमाणु हथियार बनाने से रोका जा सके। इस बीच, समाचर-पत्र 'द डेली बीस्ट' ने लिखा है कि अमेरिका इजरायल के साथ मिलकर ईरान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई के लिए तथाकथित 'सीमा रेखा' निर्धारित करने में जुटा है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 16:37

comments powered by Disqus