Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 21:14

यरूशलम : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संसदीय चुनाव में भारी जीत की उम्मीदों को झटका लगा है, हालांकि उनके नेतृत्व वाला सियासी धड़ा सामान्य बहुमत के नजदीक पहुंच गया है।
नतीजों के बाद नेतन्याहू को समान विचारधारा के कुछ अन्य दलों के समर्थन की दरकरार होगी। बीते चार वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान फलस्तीन के साथ शांति वार्ता में बाधा आने को लेकर नेतन्याहू आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।
अब तक 99.6 फीसदी मतों की गिनती हो चुकी है। 120 सदस्यीय नेसेट (संसद) में दक्षिणपंथी समूह और मध्य-वाम धड़ा 60 सीटों तक पहुंच गए हैं।
ये नतीजे चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के अनुमानों से विपरीत हैं। सर्वेक्षणों में नेतन्याहू के नेतृत्व वाले धड़े की भारी जीत की उम्मीद जताई गई थी।
इस सामान्य जीत के बाद नेतन्याहू ने कहा,‘आपका प्रधानमंत्री होकर मुझे गर्व है। मुझे एक और मौका देने के लिए आपका धन्यवाद। तीसरी बार इजरायल का नेतृत्व करने का मौका मिला है। यह बड़े सौभाग्य और जिम्मेदारी की बात है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 21:14