Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 13:22

जेरूशलम : इजरायल ने पश्चिमी तट को फिलिस्तीनी कार्यकर्ताओं से खाली करा लिया है। इस क्रम में कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
फिलिस्तीनी कार्यकर्ता वहां यहूदियों की बस्तियां बसाने के विरोध में डेरा डाले हुए थे। `अलजजीरा` के अनुसार, इजरायल ने रविवार सुबह पश्चिमी तट को फिलिस्तीनियों से खाली करा लिया। इस दौरान फिलीस्तीनी नेशनल इनिशिएटिव के महासचिव मुस्तफा बरघोथी सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्हें कालंदिया चेकप्वाइंट पर ले जाया गया और मुक्त कर दिया गया।
फिलिस्तीनियों से पश्चिमी तट खाली कराने के आदेश प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिए थे।
`अलजजीरा` ने चिकित्सा सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि पश्चिमी तट खाली कराए जाने के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए, लेकिन उन्हें गम्भीर चोट नहीं आई। चार लोगों को रमल्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 13:22