Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 19:22
यरूशलम : इजरायल ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसने पीएलओ के पूर्व कमांडर अबू जिहाद की 1988 में हत्या कराई थी। प्रमुख समाचार पत्र ‘येदियोत अहारोनोट’ के अनुसार ट्यूनिश स्थित पीएलओ के मुख्यालय में जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी योजना खुफिया एजेंसी मोसाद ने बनाई थी। अबू जिहाद की 16 अप्रैल, 1988 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस अभियान का नेतृत्व नाथम लेव ने किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 19:22