Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 09:50

यरुशलम : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा से दो दिन पहले नई इजरायली सरकार के गठन पर मंगलवार को संसद की स्वीकृति की मोहर लग गई। इजरायली संसद नेसेट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली नई सरकार को आज मंजूरी दे दी। इसके पक्ष में 68 और विपक्ष में 48 वोट पड़े।
इसके बाद नेतन्याहू और उनके 21 मंत्रियों ने सदन के समक्ष अपने पद की शपथ ग्रहण की।
नई सरकार 40 दिन तक चली जटिल गठबंधन चर्चा के बाद अस्तित्व में आई है।
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 09:50