Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 10:24
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोम्नी से उनके उस बयान का स्पष्टीकरण मांगा है जिसमें उन्होंने अमेरिकी नीति के खिलाफ यरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर समर्थन दिया है।
अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान रोम्नी ने बीते रविवार यरूशलम में एक भाषण दिया। इस भाषण में रोम्नी ने इस शहर को इजरायल की राजधानी बताते हुए इसका समर्थन किया था।
रोम्नी के इस बयान को फलस्तीनी मध्यस्थ सइब इराकात ने तुरंत ही ‘अस्वीकार्य’ और ‘क्षेत्र में अमेरिकी हितों के लिए नुकसानदायक’ बताते हुए खारिज कर दिया।
इसके बाद कल ही रोम्नी ने दोबारा विवादास्पद बयान दिए तो अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के दफ्तर व्हाइट हाउस ने उनसे उनके बयानों पर स्पष्टीकरण की मांग की।
रोम्नी ने कहा था कि इजरायली ‘संस्कृति’ ने देश की आर्थिक तरक्की में योगदान दिया है। रोम्नी के इस बयान को इराकात ने ‘नस्लीय’ करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 10:24