इजरायल पार कर चुका है लक्ष्मण रेखा : ईरान

इजरायल पार कर चुका है लक्ष्मण रेखा : ईरान

तेहरान : ईरान के रक्षा मंत्री अहमद वहिदी ने आज कहा कि परमाणु हथियारों के क्षेत्र में इस्राइल दर्जनों परमाणु हथियार जमा कर पहले ही प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतान्याहू द्वारा तय लक्ष्मण रेखा को पार कर चुका है।

संवाद समिति ‘आईएसएनए’ के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘अगर परमाणु बम होना लक्ष्मण रेखा को पार करना है तो, दर्जनों परमाणु हथियार रखने वाला यहूदी राज्य, इसे वर्षों पहले पार कर चुका है, उसे रोका जाना चाहिए।’ नेतान्याहू ने इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र की महासभा में कहा था कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए स्पष्ट लक्ष्मण रेखा तय की जानी चाहिए। वहिदी इसी बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 23:35

comments powered by Disqus