‘इजरायल-फिलस्तीन जारी रखें शांति वार्ता’ - Zee News हिंदी

‘इजरायल-फिलस्तीन जारी रखें शांति वार्ता’



ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने इजरायल और ि‍फलस्तीन से जॉर्डन में हुई शांति वार्ता के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपील की।

 

बुधवार को जॉर्डन प्रशासन को इस शांति वार्ता के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए एश्टन ने कहा कि मैं चाहूंगी कि यह वार्ता आगे भी जारी रहे, दोनों देश मध्य पूर्व में स्थायित्व और व्यापक शांति के लिए इसे जारी रखें।

 

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ दोनों देशों के बीच संघर्ष के समाधान की दिशा में हरसंभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। जॉर्डन में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच हुई यह बैठक पिछले 15 महीनों में हुई इस तरह की पहली बैठक थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 16:25

comments powered by Disqus