इजरायल में नई सरकार के शपथ लेने की तैयारी

इजरायल में नई सरकार के शपथ लेने की तैयारी

यरूशलम : इजरायल में नई गठबंधन सरकार सोमवार को शपथ लेने वाली है। राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से दो दिन पहले यहां नयी सरकार बन रही है।

इस नयी सरकार में कई कट्टरपंथी नेता नजर आने वाले हैं और ऐसे में फलस्तीन के साथ बाधित शांति प्रक्रिया के फिर से शुरू होने के आसार काफी कम हैं।

बातचीत से जुड़ा गतिरोध खत्म होने की उम्मीद आज उस वक्त और धूमिल हो गईं जब पूर्व विदेश मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने कहा कि यह नयी सरकार की प्राथमिकता नहीं है। लिबरमैन के ही दोबारा विदेश मंत्री बनने की उम्मीद है।

बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ लेने से पहले लिबरमैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘फलस्तीन मुद्दे को लेकर बीते चार वर्षों में कोई प्रगति नहीं हुई है और अगले चार वर्ष में भी इसमें कोई प्रगति नहीं होने वाली है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 22:26

comments powered by Disqus