इजरायल में मतदान शुरू, नेतन्याहू के जीत के आसार

इजरायल में मतदान शुरू, नेतन्याहू के जीत के आसार

इजरायल में मतदान शुरू, नेतन्याहू के जीत के आसार यरूशलम : इजरायल में मंगलवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान आरंभ हो गया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के तीसरे कार्यकाल के लिए जीत की संभावना जताई जा रही है।

इस्राइली संसद (नेसेट) की 120 सीटों के लिए आज सुबह मतदान आरंभ हुआ। मतदान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे तक चलेगा। अब तक किए गए सभी सर्वेक्षणों में 63 वर्षीय नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी धड़े के जीत का अनुमान लगाया जा रहा है।

संसदीय चुनाव में करीब 56.5 लाख इजरायली मतदान करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 20 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

नेतन्याहू की वापसी को फलस्तीन के साथ शांति बहाली की संभावनाओं के लिए बड़ा धक्का माना जाएगा। ऐसे में इजरायल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलगाव बढ़ सकता है।

बस्तियां बसाने के कारण फलस्तीन के साथ शांति वार्ता में गतिरोध को लेकर नेतन्याहू की खासी आलोचना हुई है।

इजरायल में मतदान आज सुबह सात बजे आरंभ हुआ। प्रधानमंत्री नेतन्याहू सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। उनके साथ पत्नी सारा और दोनों बेटे यैर और अवनेर भी थे। इन्होंने यरूशलम में पाउला बेन गुरियन स्कूल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान करने के बाद नेतन्याहू ने कहा,‘हम इजरायल को सफल देखना चाहते हैं। हमने लिकुद-इस्राइल-बेतेनू’ को मत दिया है। इससे अधिक इजरायली सफल होंगे।’

उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है कि पूरे परिवार ने एकसाथ मतदान किया है। कोई भी इजरायल को सफल देखना चाहता है तो उसे किसी बड़ी पार्टी को ही मतदान करना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 19:04

comments powered by Disqus