इजरायली पीएम नेतन्याहू से मिलेंगे ओबामा - Zee News हिंदी

इजरायली पीएम नेतन्याहू से मिलेंगे ओबामा

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा  व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे। समझा जाता है कि इस मुलाकात में दोनों नेता ईरान के परमाणु कार्यक्रम और इसके समाधान के उपायों पर चर्चा करेंगे।

 

व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा ‘यह मुलाकात राष्ट्रपति के लिए अमेरिका और इस्राइल के बीच अटूट संबंधों को और मजबूत बनाने तथा साझी चिंता के रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा का एक अवसर होगी।’ इससे पहले, ओबामा ने कल इस्राइल की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

 

राष्ट्रपति ने अमेरिकी इस्राइली मामलों की समिति, एआईपीएसी में अपने संबोधन में कहा, ‘जब भी इस्राइल को अवैध बताने की कोशिश की जाती है तो मेरा प्रशासन इसका विरोध करता है। इसलिए इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि प्रतिकूल हालात में मैं इस्राइल के साथ हूं।’ नेतन्याहू ने ओबामा की टिप्पणियों की सराहना की।

 

उन्होंने कहा ‘मैंने राष्ट्रपति ओबामा का भाषण सुना और इस बात की सराहना करता हूं कि उन्होंने दोहराया कि ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करने देना चाहिए तथा सभी विकल्प सामने हैं। इस्राइली प्रधानमंत्री ने बाद में संवाददाताओं से कहा ‘मैं इस बात की भी सराहना करता हूं कि ईरान के मुद्दे पर नियंत्रण बनाए रखना विकल्प नहीं है। लेकिन हम सभी इस बात की सराहना करते हैं कि उन्होंने कहा है कि इस्राइल को किसी भी खतरे से अपनी रक्षा करने में सक्षम होना चाहिए।’

 

ओबामा ने कहा था ‘हम इस्राइल के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम अपने अपने समुदायों की सुरक्षा के लिए, अपने लोगों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा दुनिया के लिए लाभकारी विज्ञान के नए मोचरें पर साझे हित रखते हैं। अपने संबंधों को वास्तविक आधार मुहैया कराना हमारा साझा आदर्श है।' (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 12:20

comments powered by Disqus