इजरायली मिसाइल हमले में आतंकी ढेर

इजरायली मिसाइल हमले में आतंकी ढेर

काहिरा : मिस्र में एक इजरायली विमान से किए गए एक मिसाइल हमले में मोटरसाइकिल सवार एक आतंकवादी मारा गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मारे गए आतंकी की पहचान इब्राहिम नासेर के रूप में हुई है। यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह मिस्र-इजराइल सीमा से 15 किलोमीटर दूर राफा इलाके में अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। इस आतंकवादी को कुछ दिन पहले मिस्र की सेना ने गिरफ्तार कर छोड़ा दिया था।

आधिकारियों का कहना है कि नासेर सीमा के नजदीक इजराइली पर्यटकों की हत्या में शामिल रहा है और इजराइल में उसे आतंकी घोषित किया गया था। आतंकवादियों ने पांच अगस्त को राफा इलाके में मिस्र के 16 सैनिकों की हत्या कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 11:01

comments powered by Disqus