Last Updated: Monday, November 19, 2012, 12:49
गाजा सिटी (फलस्तीनी भूभाग) : गाजा पट्टी पर इस्राइली हवाई हमले में अब तक के सबसे अधिक हिंसापूर्ण दिन में 31 फलस्तीनी मारे गए हैं जबकि संघर्ष विराम के लिए राजनयिक प्रयास तेज हो गए हैं। संघर्ष विराम के लिए मिस्र के अथक प्रयासों के बीच फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि संभव है कि आज या कल समझौता हो जाए।
बहरहाल, हमास के शासन वाली गाजा पट्टी में रक्तपात में कोई कमी नहीं आई है। चिकित्सकों ने बताया कि कल हवाई हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे अधिक है। उनमें पांच छोटे बच्चे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली प्रक्षेपास्त्र के हमले में गाजा सिटी में एक परिवार तबाह हो गया। हमले में दस लोग मारे गए जिनमें नौ एक ही परिवार के सदस्य हैं और उनमें भी पांच बच्चे हैं।
जिस स्थान पर हमला हुआ था, वहां इस उम्मीद से मलबा हटाया जा रहा था कि उसके नीचे लोग जिंदा बचे हों। वहां मदद के लिए डाक्टर मौजूद थे। लोग स्तब्ध खड़े थे और कुछ फूट फूटकर रो रहे थे। इस नवीनतम हिंसा में फलस्तीन में मरने वालों की संख्या 77 हो गई है जबकि 700 लोग घायल हुए हैं। उधर, रॉकेट हमले में तीन इस्राइली मारे गए तथा 50 से अधिक लोग घायल हुए। बुधवार से हिंसा जारी है। आज तड़के इजरायली हवाई हमले में गाजा सिटी में अब्बास पुलिस मुख्यालय नेस्तानाबूद हो गया लेकिन कोई मारा नहीं गया।
इजरायल ने चेतावनी दी है कि वह गाजा में अपना अभियान तेज कर सकता है। उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस्राइली सैन्य गतिविधि तेज किए बगैर ही गाजा संकट हल किए जाने को प्राथमिकता देनी चाहिए। काहिरा में वरिष्ठ हमास अधिकारियों ने कहा कि रक्तपात खत्म करने के लिए मिस्र की मध्यस्थता में इजरायल के साथ वार्ता सकारात्मक कदम है, लेकिन अब संघर्ष विराम की गारंटी पर ध्यान दिया जा रहा है।
एक अधिकारी ने कहा कि वार्ता में इस पर विचार हो रहा है कि इस्राइल समर्थक अमेरिका इस संबंध गारंटी देने वाला पक्ष बने जो हमास को स्वीकार्य है। काहिरा में सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस्राइली दूत भी वार्ता के लिए कल काहिरा पहुंच गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 12:49