इटली ने कहा-स्नोडेन को नहीं दे सकता शरण

इटली ने कहा-स्नोडेन को नहीं दे सकता शरण

इटली ने कहा-स्नोडेन को नहीं दे सकता शरणरोम : इटली पूर्व अमेरिकी खुफिया विश्लेषक एडवर्ड स्नोडेन के शरण के आवेदन को नहीं स्वीकार कर सकता क्योंकि कानून और राजनीतिक हालात इसकी इजाजत नहीं देता।

विदेश मंत्री एम्मा बोनिनो ने कहा कि राजनीतिक शरण के लिए दो दिन पहले एक अनुरोध मिला। नियम के मुताबिक शरण चाहने वालों को निजी तौर पर मौजूद रहना होता है। वहां स्थिति ऐसी नहीं है और न ही इटली सरकार के लिए राजनीतिक दृष्टिकोण से यह संभव है।

उधर, फ्रांस ने कहा है कि उसने स्नोडेन के शरण की मांग को ठुकरा दिया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अन्य देशों की तरह फ्रांस को भी मास्को में अपने दूतावास के जरिए एडवर्ड स्नोडन की तरफ से शरण देने का अनुरोध प्राप्त हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 09:13

comments powered by Disqus