इटली: बर्लुस्‍कोनी की सजा की हुई पुष्टि

इटली: बर्लुस्‍कोनी की सजा की हुई पुष्टि

रोम : इटली की सर्वोच्च अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्‍कोनी की सजा की पुष्टि कर दी। अदालत के इस आदेश से देश की नाजुक गठबंधन सरकार पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

अदालत ने कर चोरी के मामले में बर्लुस्‍कोनी को मिली चार वर्ष कैद की सजा को सही ठहराया है, जिसमें से तीन साल की कैद से उन्हें आम माफी के तहत राहत मिल सकती है। इसके बावजूद बर्लुस्‍कोनी को इस बात की पूरी उम्मीद है कि जेल भेजने की बजाए उनकी सजा नजरबंदी या सामुदायिक सेवा में तब्दील हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 10:38

comments powered by Disqus