Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 17:12
रोम : इटली के पूर्व उत्त र भाग में मंगलवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के इस झटके में आठ लोगों के मरने की आशंका है। खबरों के मुताबिक भूकंप आने से डरे लोग घरों और दफ्तरों से बाहर सड़कों पर निकल आए। इसी क्षेत्र में नौ दिन पहले भी भूकंप आया था, जिसमें छह लोग मारे गए थे और हजारों लोगों को अस्थाई शिविरों में शरण लेना पड़ा।
मोडेना में पुलिस कैप्टन सल्वातोरे लानिजोतो ने बताया कि सान फेलिस सुल पनारो शहर में एक फैक्ट्री गिरने से तीन लोग मारे गए हैं। जबकि मिरांडोला में दो, कॉनकोर्डिया और फिनाले में एक-एक लोग मारे गए हैं। अन्य अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। जिओग्राफिकल इंस्टिट्यूट ऑफ मोडेना के अनुसार भूकंप परमा से करीब 60 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में आया।
भूकंप इटली के मध्य और उत्तरी भाग में भी महसूस किया गया। इस झटके से 20 मई की भूकंप से कमजोर हुई कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। संत अगस्तिनो के एक निवासी ने बताया कि पहले भूकंप के बाद हमने कल अपने घरों में पहली रात गुजारी थी, लेकिन फिर से और एक (भूकंप) आ गया। माना जा रहा है कि मरने वालों में तीन मजदूर है जो पत्थरों के नीचे दबकर मर गए हैं। मरने वालों में चर्च का पादरी भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 17:12