इटली में अहम चुनाव,वामपंथी पार्टी का पलड़ा भारी

इटली में अहम चुनाव,वामपंथी पार्टी का पलड़ा भारी

इटली में अहम चुनाव,वामपंथी पार्टी का पलड़ा भारीरोम : इटली में मतदान का आज दूसरा दिन है और चुनाव इतना महत्वपूर्ण है कि इस पर पूरे यूरोजोन की नजरें हैं।

एक ओर मध्य वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव में जीतने की संभावना बतायी जा रही है वहीं ऐसा भी हो सकता है कि उसके बहुमत हासिल करने में कुछ कमी रह जाए।

यूरो के मसले पर जनमत संग्रह का आह्वान करने वाले पूर्व कॉमेडियन बेप्पे ग्रीलो की पार्टी को भी कुछ सफलता मिलने की संभावना है।

मतदान केंद्रों पर मतदान के बाद आज शाम से कल तक रायशुमारी और शुरूआती आधिकारिक परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी नेता पीयर लुइगी बेरसानी ने कहा है कि यूरोप को आगे ले जाने के लिए वह एक योग्य व्यक्ति हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 09:07

comments powered by Disqus