इटली में पीएम पद के लिए समलैंगिक उम्मीदवार

इटली में पीएम पद के लिए समलैंगिक उम्मीदवार


रोम : इटली में एक समलैंगिक राजनीतिज्ञ निची वेंडोला ने 2013 में होने प्रधानमंत्री पद के चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। अगर निची चुनाव जीत जाते हैं तो वह यूरोप के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगे। दक्षिणी पुजिला प्रांत के गवर्नर एवं सेल पार्टी के नेता निची ने बुधवार को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।

निची का मुकाबला तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके सिल्वियो बर्लूस्कोनी से हो सकता है जिन्हें कर्ज संकट एवं अवैध सम्बंधों के चलते पिछले वर्ष नवम्बर में इस्तीफा देना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 08:15

comments powered by Disqus