Last Updated: Monday, July 29, 2013, 09:46

रोम : दक्षिणी इटली में राजमार्ग पर एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 36 लोग मारे गए। खाई में गिरने से पहले यह बस सड़क पर कई कारों से टकरा गयी जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ।
राजमार्ग पुलिस और अधिकारियों ने बताया कि नेपल्स के बाहर अवेलिनो के निकट यह हादसा हुआ। घटना के पीछे का कारण अब तक नहीं पता चला है । लेकिन माना जा रहा है कि चालक ने बस पर से संतुलन खो दिया था।
हादसे के बाद दमकलकर्मियों के मुताबिक, कुल 36 शवों को निकाला गया और बस के मलबे से 11 घायल लोगों को निकालने में वे सफल रहे। सरकारी रेडियो ने अवेलिनो पुलिस के हवाले से बताया है कि मृतकों में ड्राइवर भी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 09:46