इतालवी मरीन की जमानत पर इटली के पीएम ने जताया संतोष

इतालवी मरीन की जमानत पर इटली के पीएम ने जताया संतोष

रोम : इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने के आरोपी दो इतालवी रक्षकों की जमानत पर रिहाई पर ‘काफी संतोष’ जताया है लेकिन कहा कि उनकी सरकार का अंतिम लक्ष्य इन रक्षकों की घर वापसी सुनिश्चित करना है।

मोंटी ने एक बयान में कहा, मैं अपनी और सरकार की ओर से अपने रक्षकों की जमानत की शर्तों पर मुक्ति पर संतोष का इजहार करता हूं। हमने एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को पा लिया है।

उन्होंने कहा,लेकिन, अंतिम लक्ष्य को पाना बाकी है। जिसके लिए हमने भारतीय अधिकारियों के साथ शुरूआत से ही हर स्तर पर गंभीर प्रयास किए और वह है हमारे रक्षकों की इटली वापसी।

करीब 15 सप्ताह तक जेल में रहने के बाद दो इतालवी रक्षकों मेसिमिलियानो लातोरे और सल्वातोर गिरोने को गत 30 मई को कुछ कड़ी शर्तो के साथ जमानत मिल गई। लेकिन अदालत ने केरल सरकार को निर्देश दिया कि वह इस बारे में सतर्कता बरते और बंदरगाह तथा अन्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहे कि ये दोनों देश से बाहर नहीं जा सकें। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 18:35

comments powered by Disqus