Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 00:18
लाहौर : पाकिस्तान के रियल स्टेट कारोबारी मलिक रियाज हुसैन वित्तीय फायदा पहुंचाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के बेटे अरसलान इफ्तिखार के खिलाफ ब्रिटेन में मामला दायर करा सकते हैं।
हुसैन के वकील जाहिद बुखारी आज ब्रिटेन जाएंगे जहां वह अरसलान के खिलाफ मामला दर्ज कराने की संभावना तलाशेंगे।
बुखारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी अदालतें इंसाफ देतीं तो विदेशी अदालत का रुख करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती।’’ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने हुसैन और अरसलान के बीच मामले को निजी मुद्दा करार दिया था। इसके साथ ही यहां की सबसे बड़ी अदालत ने जांच आयोग को भी भंग कर दिया था।
बुखारी ने कहा, ‘‘मलिक रियाज हुसैन के खर्च पर अरसलान ने लंदन में लुत्फ उठाया था। ऐसे में उस देश की अदालत में इस मामले को लेकर संपर्क किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में इस संबंध में कानूनी विशेषज्ञों से भी विचार विमर्श किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 00:18